खशोगी की हत्या कारण जर्मनी ने  सऊदी के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 08:56 PM (IST)

बर्लिनः पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के कारण सऊदी अरब पर नकारात्मक प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है। खशोगी की हत्या में सऊदी अरब द्वारा अपनी गलती स्वीकारने के बाद जर्मनी की चांसलर अंजेला मर्केल  ने बड़ा कदम उठाते हुए सऊदी को की जाने वाली हथियारों की बिक्री रोकने का ऐलान किया।
PunjabKesari
 उन्होंने कहा कि वह मौजूदा परिस्थितियों में सऊदी अरब को हथियार बेचना जारी नहीं रख सकते। मर्केल ने बर्लिन में पार्टी के शीर्ष अधिकारियों की बैठक के बाद कहा, ‘हथियारों के निर्यात के फैसले के कोई आधार प्रतीत नहीं होता।’ मर्केल ने इससे पहले उनकी पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक के विदेश मंत्री मेको मास के साथ संयुक्त बयान जारी कर पत्रकार जमाल खशोगी  की हत्या की निंदा की थी। 
PunjabKesari
इस बयान में कहा गया, ‘हम खशोगी की मौत के संबंध में सऊदी अरब से पारदर्शिता की उम्मीद करते हैं कि वह इस संबंध में पूरा सच दुनिया के सामने रखे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कटघरे में खड़ा करे।’ 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News