जर्मनी ने अपनी आखिरी कोयले की खान बंद की

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 10:56 AM (IST)

इंटनेशनल डेस्कः जर्मनी में कोयला खनन के एक युग का अंत हो गया। जर्मनी में कोयले की आखिरी कोयला खान भी बंद कर दी गई है। शुक्रवार को कोयला खदान के मजदूरों आखिरी बार कोल के एक टुकड़े को उठाकर बाहर निकले।
PunjabKesari
आखिरी विदाई
आंसुओं को रोकते हुए, सफेद हेलमेट पर सनी धूल के साथ जर्मनी के सात खनिकों ने खान से 1000 मीटर (3,280 फीट) नीचे काले कोयले के आखिरी टुकड़े को उठाया और इसी के साथ एक जर्मनी में एक उद्योग का अंत हुआ। कभी इसी उद्योग के साथ जर्मनी की औद्योगिक क्षेत्र में क्रांति आई थी और आर्थिक सुधार की नींव रखी गई थी।

PunjabKesari

ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए कोल युग का अंत
कोयला और गैस जैसे प्राकृतिक ऊर्जा स्रोत लोगों के लिए खुशहाली लेकर आए लेकिन अब वे ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह बन रहे हैं जिस वजह से विश्व पर्यावरण परिषद का कहना है कि धरती को बचाने के लिए कार्बन डाय ऑक्साइड का उत्सर्जन खत्म करना अनिवार्य हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News