फ्रांस में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने की मंत्रालय में तोडफ़ोड़

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 12:04 PM (IST)

पैरिस: फ्रांस में ईंधन कर बढ़ाने के विरोध में इस सप्ताहांत ‘यैलो वैस्ट’ प्रदर्शनकारी फिर सड़कों पर उतरे। अनेक शहरों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं, साथ ही उन्होंने एक मंत्रालय में तोडफ़ोड़ की। गृह मंत्रालय ने शनिवार को सड़कों पर उतरने वाले प्रदर्शनकारियों की संख्या 50,000 बताई वहीं 29 दिसम्बर को प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या 32,000 थी।
PunjabKesari
नवम्बर के मध्य से प्रत्येक सप्ताहांत हुए प्रदर्शनों से सरकार कमजोर होती दिखाई प्रतीत हुई थी। कुछ प्रदर्शनकारियों ने मंत्रालय के लकड़ी के विशाल दरवाजे को तोड़ दिया। सरकारी प्रवक्ता बेंजामिन ग्रीविएक्स जिन्हें मध्य पैरिस में उनके मंत्रालय से बचाया गया उन्होंने इसे ‘‘गणतंत्र पर किया गया अस्वीकार्य हमला’’ करार दिया।PunjabKesariइस बीच राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इस घटना का स्पष्ट रूप से जिक्र तो नहीं किया, लेकिन ट्वीट किया कि वे गणतंत्र, उसके संरक्षकों, उसके प्रतिनिधियों और उसके प्रतीकों के खिलाफ घोर हिंसा की निंदा करते हैं। बता दें कि ईंधन कर बढ़ाने की योजना के विरोध में ग्रामीण फ्रांस से शुरू हुआ येलो वेस्ट प्रदर्शन देखते ही देखते मैक्रों की बाजार समर्थित नीतियों तथा सरकार की कार्यशैली के विरोध में तब्दील हो गया। 17 नवंबर को शनिवार को हुए पहले प्रदर्शन में 282,000 लोग शामिल हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News