फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका ने रूस के ‘डर्टी बम'' के आरोपों को किया खारिज
punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 12:11 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने रूस के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें उसने यूक्रेन की ओर से खतरनाक बम का इस्तेमाल करने की आशंका जाहिर किया था। तीनों देशों के विदेश मंत्रियों ने सोमवार को रूस के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उसने उसने कहा था कि यूक्रेन रूस की छवि खराब करने के लिए अपने क्षेत्र में खतरनाक बम का इस्तेमाल करने जा रहा है।
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने रविवार को फ्रांस, तुर्की और ब्रिटेन के रक्षा मंंत्रियों से बात की थी और उन्हें बताया था कि विभिन्न देशों में विश्वसनीय स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन एक खतरनाक बम का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार यूक्रेन ने योजना का व्यावहारिक कार्यान्वयन शुरू कर दिया है और बम बनाने का काम अंतिम चरण में है। फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा, 'हमारे देशों ने स्पष्ट किया कि हम सभी रूस के झूठे आरोपों को खारिज करते हैं कि यूक्रेन अपने क्षेत्र पर एक खतरनाक बम का उपयोग करने की तैयारी कर रहा है।'