फ्रांस ने अपनी पहली न्यूक्लीयर अटैक पनडुब्बी ‘सफरेन’ को किया लांच

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली: फ्रांस की नौसेना को ‘सफरेन’ के रूप में पनडुब्बी मिली है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को बाराकुडा क्लास की पहली न्यूक्लीयर अटैक पनडुब्बी ‘सफरेन’ को लॉन्च किया। एमैनुएल मैक्रों ने पनडुब्बी का अनावरण फ्रांस के बंदरगाह शहर चेरबर्ग में किया। 

4 एस.एस.एन. रूबिस पनडुब्बियों को बदलने के लिए बाराकुडा क्लास की शुरूआत की गई है। ‘सफरेन’ बाराकुडा नामक कार्यक्रम की 6 इकाइयों की शृंखला में पहली है जिसकी कुल लागत 9 बिलियन यूरो है। 2025 तक 3 अन्य समान पनडुब्बियों को देश को सौंपा जाएगा। 

बता दें कि 22 दिसंबर 2006 को, फ्रांसीसी सरकार ने छह बाराकुडा पनडुब्बियों का आदेश दिया था। इसका निर्माण 2007 में शुरू हुआ और 2019 में पहली इकाई शुरू हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News