सऊदी अरब के चार नागरिकों को मृत्युदंड

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 09:54 PM (IST)

दुबई: यमन में साना की एक अदालत ने सऊदी अरब के चार नागरिकों को आतंकवादी संगठन अल कायदा से ताल्लुक रखने और यमन के 14 सैनिकों के सिर काटने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई है। 

हाउती विद्रोहियों द्वारा चलाए जा रहे टेलीविजन अल मशीराह ने बताया कि साना की अपराध अदालत ने सऊदी अरब के चार नागरिकों को अल कायदा के साथ संबंध रखने और 134वीं ब्रिगेड के 14 सैनिकों की सिर काट कर हत्या करने का दोषी करार दिया है। अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है। चैनल ने बताया कि अदालत ने चारों दोषियों को सार्वजनिक रूप से मारे गए सैनिकों के परिजनों की मौजूदगी में मौत की सजा देने का आदेश दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News