अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन कोरोना से संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 03:15 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं लेकिन उनमें बीमारी के लक्षण हल्के हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने की अपील की। अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति रहे क्लिंटन अक्टूबर 2021 को मूत्र नली के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती रहे थे। क्लिंटन ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मुझे हल्के लक्षण हैं लेकिन मैं कुल मिलाकर ठीक हूं और अपने आप को घर पर व्यस्त रख रहा हूं।''

 

उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र है कि मैंने टीके की खुराक और बूस्टर खुराक ले रखी है जिसने मेरे लक्षणों को हल्का रखा और मैं सभी से टीका लगवाने की अपील करता हूं खासतौर से जब सर्दियां करीब आ रही हैं।'' जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, करीब तीन साल पहले कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से अमेरिका में संक्रमण के 9.86 करोड़ मामले आए और 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News

Recommended News