पूर्व अमरीकी नौसैनिक ने की थी भारतीय इंजीनियर की हत्या

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 02:57 AM (IST)

वॉशिंगटन: भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की हत्या पूर्व अमरीकी नौसैनिक ने की थी। एडम पुरिंटन ने कनसास अदालत के समक्ष नस्लीय घृणा अपराध का दोष स्वीकार कर लिया है। उसने 22 फरवरी, 2017 को ओलाथे शहर के ‘ऑस्टिन्स बार एंड ग्रिल’ में श्रीनिवास की हत्या नस्लीय घृणा अपराध के चलते की थी। 

पुरिंटन पर कुचिभोतला की हत्या और 2 लोगों की हत्या करने की कोशिश का आरोप था। नवम्बर 2017 में सुनवाई के दौरान पुरिंटन ने खुद को बेकसूर बताया था। कुचिभोतला की पत्नी सुनयना दुमाला ने उसके दोष स्वीकार करने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘आज उसके दोष स्वीकार करने से मेरे श्रीनू वापस नहीं आएंगे लेकिन इससे एक मजबूत संदेश जरूर जाएगा कि इस घृणा को स्वीकार नहीं किया जाएगा।’’ मामले में सजा का ऐलान 4 मई को किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News