थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलुक के बैंक खातों से लेनदेन पर रोक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 04:51 PM (IST)

बैंकाक: थाईलैंड के अधिकारियों ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक चिनावाट के सात बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी है। उनके प्रशासन के रियायती दर पर चावल उपलब्ध कराने की विवादित योजना को लेकर एक अरब अमेरिकी डॉलर के जुर्माने का सामना कर रही नेता पर इसी संबंध में यह कार्रवाई की गई है। यह अभूतपूर्व कदम है क्योंकि इसमें किसी सरकारी नीति को लेकर किसी निर्वाचित नेता पर वित्तीय प्रतिबंध लगाए गए हैं।

हालांकि यिंगलुक सत्ता से हटने के बाद ही लगातार कानूनी लड़ाइयों का सामना कर रही हैं और उसी कड़ी में यह ताजा मामला है। वह वर्ष 2013 में थाईलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं। वह इस पद पर लगभग एक वर्ष तक रहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News