पूर्व मिस इंग्लैंड के लिए खूबसूरती बनी सजा, सुनाई अपनी दर्द भरी दास्तां

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 02:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: महिलाओं के लिए खूबसूरती बहुत मायने रखती है। लोग भी खूबसूरत महिलाओं की ओर आकर्षित होते हैं। लेकिन कई बार यह किसी के लिए आफत भी बन सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ मिस इंग्लैंड का खिताब जीत चुकी कटरीना हॉज के साथ जिसे खूबसूरती के कारण अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
PunjabKesari
कटरीना हॉज मॉडलिंग का जाना माना नाम है जिसने 17 साल की उम्र में आर्मी ज्वॉइन कर लिया था। वह इराक में जंग भी लड़ चुकी है लेकिन उसकी खूबसूरती उसके रास्ते का रोड़ा बन गई।इसकी वजह से उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जता था। आखिरकार उसे आर्मी की नौकरी छोड़नी पड़ी। अब 30 साल की हो चुकी कटरीना ने सोशल मीडिया पर अपने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि आर्मी के पुरुष जवान अकसर उसे प्रताड़ित करते थे। उनकी खूबसूरती की वजह से उन पर भद्दे कमेंट्स किये जाते थे। कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई जांच नहीं की गई।
PunjabKesari
दो बच्चों की मां कटरीना ने बताया कि आर्मी में इस तरह का व्यवहार काफी शर्मिंदगी भरा है। उसे गालियां दी जाती थी, उसे गंदी नजरों से देखा जाता था। वह इस सब से परेशान हो चुकी थी और दिन रात अपने बैरक में जाकर रोती रहती थी। पूर्व मिस इंग्लैंड ने बताया कि उसने कई बार  आर्मी अधिकारियों और लोंगों की जान बचायी थी। लेकिन इसके बावजूद उसे अपनी नौकरी को छोड़ना पड़ा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News