रिश्वत मामले में मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब पहुंचे अदालत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 10:17 AM (IST)

कुआलालंपुर: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक अरबों डॉलर के सरकारी निवेश की लूट से जुड़े़ भ्रष्टाचार के एक मामले में फैसले के लिए मंगलवार को अदालत पहुंचे। देश में नई सरकार आने के पांच महीने बाद इस घटनाक्रम को व्यापक तौर पर देखा जा रहा है। अरबों डालर के भ्रष्टाचार को लेकर 2018 में नजीब की पार्टी को जनता के गुस्से का सामना करते हुए सत्ता से बाहर होना पड़ा था।

 

हालांकि उनकी मलय पार्टी दो साल से भी कम समय में नयी सत्तारूढ़ शासन में मुख्य सहयोगी पार्टी के रूप में शामिल हो गयी । अदालत में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लोगों को अदालत में प्रवेश से रोक दिया गया है और बाहर खड़ी मीडिया के लिए कर्मचारी हैंड सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं। वहीं मास्क पहने नजीब को इमारत में प्रवेश करते देख उनके समर्थक भी बाहर जुट गए हैं। 67 वर्षीय नजीब ने सोमवार देर रात एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि वह अंत तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News