इस रेस्टोरेंट में टॉयलेट में खाने आते हैं लोग

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 04:38 PM (IST)

जकार्ताः अगर किसी रेस्टोरेंट या होटल में शौचायलय की सीट में ही खाना पड़े तो क्या कैसा लगेगा। हो गए न हैरान ये कैसे संभव है। लेकिन इंडोनेशिया में एक ऐसा कैफे है जो अपने ग्राहकों को खाने का सामान टॉयलेट सीट में सर्व करते हैं, और कई कैफे में टॉयलेट के बर्तन में ही खाने को दिया जाता है।
PunjabKesari
टॉयलेट सीट में सूप रखते हैं, और कस्टमर्स भी बड़े चाव से इसका स्वाद लेते हैं। दरअसल ये कैफे टॉयलेट थीम पर ही बना हुआ है। जमबन कैफे नाम के इस रेस्टोरेंट को कुछ अलग हट कर करना था। इसके मालिक को ख़याल आया कि हम टॉयलेट सीट का उपयोग कर सकते हैं। पहले तो लोगों को ये सीट काफ़ी अजीब लगी, लेकिन वक़्त के साथ लोग इसमें मज़े लेने लगे।
PunjabKesari
हर दिन इस रेस्टोरेंट में अच्छी खासी तादाद में लोग आते हैं। ऐसे टॉयलेट कैफे ताईवान और रशिया में भी हैं, लेकिन इंडोनेशिया का टॉयलेट कैफे इस मायने में अलग है, क्योंकि इस कैफे का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक करना और टॉयलेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News