कुछ सेंकेंड में बह गया 800 साल पुराना पुल, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 02:52 PM (IST)

बीजिंग: कहते हैं पानी का तेज बहाव उसके रास्ते में आने वाली किसी भी चीज को तबाह कर अपने साथ बहा ले जाता है।

एेसी ही एक घटना चीन में जियांगी राज्‍य के वुयुआन में हुई। यहां ऐसी बाढ़ आई कि 800 साल पुराना रैनबो पुल भी पानी में बह गया। ट्विटर पर सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पानी पुल के ऊपर तक पहुंच जाता है और पुल डगमगाने लगता है। पुल धीरे-धीरे पानी में गिरने लगते हैं और कुछ ही सेकेंड में पुल भी पानी में हिलोरे खाने लगाता है। इसके बाद कुछ ही सेकेंड में पुल दोनों तरफ से टूट जाता है और पानी में बह जाता है। यह पुल महज 18 सेकेंड में ही टूटकर पानी में बह गया। इस वीडियो को ट्विटर पर पीपल्स डेली चाइना ने पोस्ट किया है।


वीडियो को देख यूजर्स ने अलग-अलग कमेंट किए। किसी ने कहा कि कितने शर्म की बात है कि हमने इतिहास की इतनी महत्वपूर्ण संरचना को खो दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News