ईस्टर धमाकों के मामले में पांच संदिग्ध गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 01:14 AM (IST)

कोलंबोः श्रीलंकाई पुलिस ने ईस्टर रविवार को हुए धमाकों के मामले में स्थानीय इस्लामिक समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) और उसके एक सरगना जाहरान कासिम से कथित रूप से जुड़े पांच संदिग्धों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इन धमाकों में करीब 260 लोग मारे गए थे। उत्तर मध्य क्षेत्र होरोपोताना से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनशेखरा ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में होरोपोताना संभागीय सचिवालय से जुड़ा एक विकास अधिकारी, होरोपोताना के एक सरकारी स्कूल का शिक्षक, किवुलेकड़ा के एक अरब स्कूल के दो शिक्षक और केबिथिगोलवा का एक निवासी शामिल है।

यह गिरफ्तारी ऐसे समय में की गई है जब संसद में देश में आपातकाल जारी रखने के पक्ष 22 सांसदों ने वोट किया, जबकि तमिल नेशनल एलायंस के आठ सदस्यों ने उसके विरोध में वोट दिया। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने बुधवार को देश में लागू आपातकाल को एक महीने और बढ़ा दिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News