बाढ़ का कहर: पीड़ितों को बचाने निकली नौका पलटी, महिला और चार बच्चों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 05:34 PM (IST)

International Desk: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ पीड़ितों को ले जा रही एक नाव के पलटद जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दूर मुल्तान जिले के जलालपुर पीरवाला में हुई। उन्होंने बताया कि बाढ़ से पाकिस्तान में भारी तबाही हुई है और जून के अंत से अब तक देश भर में बारिश एवं बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 900 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।

 

पंजाब के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के महानिदेशक इरफान अली काठिया ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण जब बचाव कार्यों में जुटी नाव पलटी, तब उसमें लगभग 30 बाढ़ पीड़ित सवार थे। उन्होंने बताया कि एक महिला और चार बच्चे डूब गए, जबकि बाकी लोगों को बचा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों ने जीवन रक्षक जैकेट नहीं पहनी थी।

 

उन्होंने बताया, ‘‘पंजाब में 23 अगस्त को बाढ़ शुरू होने के बाद से हमने 25,000 से ज्यादा सफल नाव बचाव अभियान चलाए हैं और नाव पलटने की यह पहली दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।'' अधिकारी ने बताया, ‘‘इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि संबंधित नाव पर बचाए जा रहे सभी बाढ़ पीड़ितों के पास जीवन रक्षक जैकेट क्यों नहीं थीं।'' काठिया ने कहा कि सरकारी और निजी बचाव नौकाओं को किसी भी परिस्थिति में भार से अधिक लोग नहीं बैठाने चाहिए तथा उनमें आवश्यक जीवन रक्षक जैकेट होनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News