दुनिया का पहला सिंथेटिक नैनो रोबोट तैयार

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 11:39 AM (IST)


बीजिंगः  वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला प्रकाश संचालित सिंथेटिक नैनो रोबोट तैयार किया है। इससे सर्जन को रोगियों के शरीर से ट्यूमर को खत्म करने में मदद मिल सकती है। हांगकांग यूनिवर्सिटी के डॉ. जिनयाओ तांग की अगुआई वाली टीम ने इसे विकसित किया है।

यह रोबोट खून की कोशिका के बराबर है। इसे रोगी के शरीर में पहुंचाया जा सकता है। इससे सर्जन को बेहतर उपचार करने में मदद मिल सकती है। रोबोट को महज कुछ माइक्रोमीटर का आकार दिया गया। यह मानव बाल से भी 50 गुना छोटा है। इसे संचालित करने के लिए प्रकाश का इस्तेमाल किया गया है। तांग ने कहा, "माइक्रोस्कोपिक वर्ल्ड में संचार के लिए प्रकाश ज्यादा प्रभावी विकल्प है। इसके जरिये नैनोरोबोट को ज्यादा जटिल आदेश दिए जा सकते हैं।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News