पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के दौरान फायरिंग, 3 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 06:10 AM (IST)

कराचीः पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) की खुशी का जश्न कुछ लोगों के लिए हमेशा के लिए दर्द बन गया। कराची शहर में लापरवाही से की गई हवाई फायरिंग के कारण एक वरिष्ठ नागरिक, एक 8 साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
यह जानकारी Geo News और ARY News जैसे स्थानीय मीडिया चैनलों ने रेस्क्यू अधिकारियों के हवाले से दी है।
कहां-कहां हुए हादसे?
-
अज़ीज़ाबाद इलाके में एक 8 साल की बच्ची को गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
-
कोरंगी इलाके में एक व्यक्ति की पहचान स्टीफन के रूप में हुई, जिसकी भी गोली लगने से मौत हो गई।
-
तीसरे मृतक की पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
इसके अलावा कराची के अलग-अलग हिस्सों से कम से कम 64 लोग घायल हुए हैं। ये सभी फायरिंग की घटनाओं में घायल हुए हैं—ज्यादातर को भटकी हुई गोलियां लगीं।
पुलिस और प्रशासन का क्या कहना है?
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि जो भी लोग हवाई फायरिंग में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की लापरवाही भरी फायरिंग से दूर रहें, और स्वतंत्रता दिवस जैसे मौकों को शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं।