सिडनी एयरपोर्ट पर विमान के इंजन में आई खराबी, लैंडिंग के समय रनवे पर लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 05:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हवाई अड्डे से शुक्रवार को उड़ान भरने वाले एक यात्री विमान के इंजन में खराबी आने के कारण उसे सुरक्षित आपात लैंडिंग के लिए कई चक्कर लगाने पड़े। क्वांटस एयरलाइन ने इस घटना की जानकारी दी है।

सिडनी हवाई अड्डे ने एक बयान में बताया कि विमान के आपात लैंडिंग से ठीक पहले रनवे के एक हिस्से में घास में आग लग गई थी। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि विमान के इंजन की खराबी और घास में लगी आग आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस घटना के कारण उड़ानों में देरी हो सकती है।

क्वांटस एयरलाइन ने यह भी बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ब्रिस्बेन जा रहे ट्विन जेट बोइंग 737-800 के इंजन में एक जोरदार धमाके के साथ खराबी आई। उस वक्त विमान में कितने यात्री सवार थे। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। 


क्वांटस के मुख्य पायलट कैप्टन रिचर्ड टोबियानो ने एक बयान में कहा- हम समझते हैं कि यह हमारे यात्रियों के लिए काफी परेशान करने वाला अनुभव रहा होगा और हम सभी यात्रियों से आज दोपहर संपर्क करेंगे ताकि हम उन्हें सहायता प्रदान कर सकें। हम इंजन में आई खराबी की जांच भी करेंगे।''

सिडनी हवाई अड्डे ने बताया कि मुख्य रनवे अभी भी चालू है, लेकिन आग की घटना के कारण समानांतर रनवे को निरीक्षण के बाद ही फिर से इस्तेमाल किया जाएगा। हवाई अड्डे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने के लिए एयरलाइन से संपर्क करें, क्योंकि उड़ानों में देरी हो सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News