Plane Crash: बड़ा विमान हादसा, रनवे से फिसलकर मैदान में गिरा प्लेन, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:29 AM (IST)

इंटरनेशलन डेस्क: अमेरिका के टेक्सास राज्य से एक और चौंकाने वाला विमान हादसा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना जस्टिन शहर के प्रोपवॉश एयरपोर्ट पर हुई, जहां लैंडिंग के दौरान एक विमान रनवे से फिसल गया और सीधे एक खाली मैदान में जा गिरा। हादसे के बाद विमान पलट गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

फौरन शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे में किसी को चोट लगी है या नहीं। स्थानीय प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीमें राहत और जांच कार्य में जुटी हुई हैं।

घटना के कारणों की जांच शुरू
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान रनवे से क्यों फिसला। तकनीकी खामी या मानवीय भूल — इन दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। संबंधित एजेंसियां हादसे की हर कोण से जांच कर रही हैं।

अमेरिका में हाल के दिनों में बढ़े विमान हादसे
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में विमान हादसों की घटनाएं बढ़ी हैं। इस ताजा हादसे ने एक बार फिर विमानन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News