इस बुजुर्ग के खून में है खास बात, बचा चुका है 24 लाख बच्चों की जान (pics)

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 11:26 AM (IST)

 कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले जेम्स हैरिसन 60 सालों से ब्लड डोनेट कर रहे हैं और अब तक 24 लाख बच्चों की जान बचा चुके हैं इसलिए उनके हाथ को 'गोल्डन आर्म'  व उनको भगवान कहा जाता है।   डॉक्टर के मुताबिक, 81 साल के बुजुर्ग के खून में एक विशेषता पाई जाती है, जो आम लोग में खून में नहीं है। उनके खून में एक खास तरह की यूनिक एंटीबॉडी मौजूद है। इसे एंटी-डी कहा जाता है। 
PunjabKesari
ये एंटी बॉडी गर्भ में पल रहे तमाम बच्चों को ब्रेन डैमेज या दूसरी घातक बीमारी से लड़ने की ताकत देता है।   डॉक्टर्स बताते हैं कि बीते 60 सालों में जेम्स के ब्लड डोनेशन की वजह से लाखों बच्चों की जान बच सकी। क्योंकि अगर उनका ब्लड नहीं होता तो ये बच्चे गर्भ में ही मर जाते।
PunjabKesari
बुजुर्ग शख्स ने इन सालों में 1200 बार ब्लड डोनेट किया है। लेकिन अब डॉक्टर्स ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया है।  जेम्स खून न दे सकने की विवशता पर अब भावुक हो जाते हैं। उनकी वजह से ही 1964 से अब तक करीब 24 लाख बच्चों की जान बचाई जा चुकी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News