मिस्र के रेलवे स्टेशन पर आग से 20 लोगों की मौत, ट्रेनों की आवाजाही बंद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 06:33 PM (IST)

काहिराः मिस्र की राजधानी काहिरा में बुधवार को सिटी सेंटर के मुख्य स्टेशन में आग लग जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। सरकारी टेलीविजन ‘नाइल टीवी’ ने बताया कि एक ट्रेन के पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से स्टेशन में आग लग गई। चश्मदीदों ने बताया कि मारे गये लोगों के शव बुरी तरह जल गए हैं।


PunjabKesari

अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी लोगों में से ज्यादातर बुरी तरह झुलस गए हैं और उनकी हालत गंभीर है। काहिरा से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबॉउली और परिवहन मंत्री घटना पर नजर रखे हुए हैं। अंंतिम सूचना मिलने तक कई एंबुलेंस और दमकल की गाड़यिां घटनास्थल पर पहुंच गयी थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News