OMG! बेटे का लेटर खोलने के जुर्म में पिता को हुई दो साल की जेल

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 01:42 PM (IST)

मैड्रिड: वैसे तो पत्राचार की व्यवस्था बहुत पुरानी हो गई है। अब जमाना ईमेल, व्हाट्सएप या वीडियो कॉल का आ गया है लेकिन लेटर को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो सकते हैं। बता दें कि स्पेन में कोर्ट ने एक पिता को सिर्फ इसलिए 2 साल जेल की सजा सुनाई क्योंकि उसने अपने बेटे का खत खोलकर पढ़ लिया। अभियोजन पक्ष का आरोप था कि पिता ने जिस खत को खोला है दरअसल वह उस खत को खोलने के लिए अधिकृत नहीं था। इसी कारण कोर्ट ने इसे निजता का उल्लंघन माना और सजा सुनाई।

अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में कहा था कि यह खत लड़के को उसकी मौसी ने भेजा था। पिता को यह खत खोलने का कोई अधिकार नहीं था। इसमें मौसी ने बेटे को बताया था कि साल 2012 में कैसे पिता ने उसकी मां के साथ दुव्र्यवहार किया था और बेटे के पास इतने सबूत थे कि वह पिता के खिलाफ जुर्म साबित कर सकता था। वहीं पिता ने अपने बचाव में खत खोलने की कोई वजह नहीं बताई। बस कहा कि बेटे की मौसी कैसे उसके खिलाफ बेटे को गवाही देने के लिए भड़का रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News