फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में समाचार पर लगी रोक को हटाया

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 02:17 AM (IST)

वाशिंगटनः सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ मतभेदों को सुलझाने के बाद देश में समाचारों पर लगी रोक को हटा दिया है। फेसबुक के ग्लोबल अफेयर्स निक क्लेग उपाध्यक्ष ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा, ‘‘पिछले सप्ताह फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सेवा पर समाचारों के आदान-प्रदान रोकने की घोषणा की थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘इसका अब ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ चर्चा के बाद समाधान हो गया है। हम प्रकाशकों के साथ नए सौदों के लिए सहमत और ऑस्ट्रेलियाई लिंक को एक बार फिर समाचार लिंक पर साझा करने के लिए तत्पर हैं।'' बयान के अनुसार फेसबुक की अगले तीन वर्षों में कम से कम एक अरब डालर से अधिक खर्च करने की योजना है। उन्होंने कहा कि फेसबुक का अमेरिका में प्रकाशकों के साथ इसी तरह का समझौता हुआ है। फेसबुक जर्मनी, फ्रांस और अन्य के साथ बातचीत में सक्रिय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News