रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ी डिप्लोमैटिक कवायद, ट्रंप और जेलेंस्की की बैठक में यूरोपीय नेता भी होंगे शामिल

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 07:18 PM (IST)

International Desk: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रविवार को कहा कि यूरोपीय और नाटो नेता यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। सोमवार को व्हाइट हाउस में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक के संबंध में यह कदम फरवरी में ट्रंप से मुलाकात के दौरान जेलेंस्की के साथ हुई तीखी झड़प की पुनरावृत्ति को रोकने का एक स्पष्ट प्रयास है।

 

यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा की प्रमुख वॉन डेर लेयेन ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि ‘‘राष्ट्रपति जेलेंस्की के अनुरोध पर, मैं कल व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक में शामिल होऊंगी।'' रविवार को एक के बाद एक कई यूरोपीय नेताओं ने भी घोषणा की कि वे वहां जा रहे हैं। इनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और नाटो सैन्य गठबंधन के महासचिव मार्क रूटे शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News