यूरोप ने आतंकवाद निरोधक न्यायिक डेटाबेस जारी किया

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 10:29 PM (IST)

ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ के न्यायिक सहयोग निकाय ‘यूरोजस्ट' ने गुरुवार को साझा आतंकवाद-निरोधी डेटाबेस जारी किया। अधिकारियों ने कहा कि यह संदिग्ध आतंकवादियों और संगठित अपराध के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई के लिए ‘अहम' होगा।‘यूरोजस्ट' के प्रमुख एडिस्लाव हमरन ने पत्रकारों को बताया कि इस महीने से चालू हुए ‘काउंटर-टेरिज़्म रेजिस्टर' यूरोपीय संघ के देशों और कुछ साझेदार देशों में जांचकर्ताओं और अभियोजकों को संदिग्धों के खिलाफ की गई आपराधिक कार्यवाहियों की जानकारी देगा। उन्होंने कहा कि अब जब आतंकवादी सीमा-पार नेटवर्क में अधिक से अधिक काम करते हैं तो यूरोपीय संघ को भी यही करना चाहिए।

ईयू ने 2005 में न्यायिक डेटा सहयोग की रूपरेखा बनाई थी लेकिन सदस्य राष्ट्रों की कुछ राष्ट्रीय कानून प्रवर्तक निकायों ने सूचना साझा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी जिससे यह परियोजना रुक गई थी। यूरोजस्ट में फ्रांस के पूर्व सदस्य एफ बाब ने बताया कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में 2015 में हुए जिहादियों ने हमले किए जिसमें 130 लोग मारे गए। इसके बाद यह प्रक्रिया फिर शुरू हुई। बाब ने यह डेटाबेस शुरू कराने में मदद की है। बाब ने बताया कि इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी और इन हमलों के संदिग्धों का संबंध यूरोपीय देशों और अन्य जगहों से मिला। यूरोजस्ट ने कहा कि यह डेटाबेस सिर्फ जिहादी संदिग्धों की सूचना इकट्ठा नहीं करेगा बल्कि उन की भी जानकारी रखेगा जो यूरोप में अति दक्षिणपंथी और अति वामपंथी समूहों से संबंधित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News