तुर्की का बगदादी की मौत को लेकर नया खुलासा, उसकी पत्नी को अपने नियंत्रण में बताया

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 11:14 AM (IST)

अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) सरगना अबू बक्र अल-बगदादी की मौत को लेकर नया खुलासा करते हुए कहा कि बगदादी को अमेरिका ने नहीं मारा बल्कि उसने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि तुर्की के अधिकारियों ने बगदादी की पत्नी को साल भर से ज्यादा समय से हिरासत में रखा है और हम उसके निर्वासन के तरीके खोज रहे हैं।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बगदादी बीते महीने अपने मारे जाने तक दुनिया का सबसे वांछित आतंकवादी था। अमेरिका का दावा है कि उसके विशेष बलों ने सीरिया के इदलिब प्रांत में एक संपत्ति पर छापे के दौरान उसे मार गिराया। तुर्की के नेता ने कहा "बगदादी ने एक सुरंग में आत्महत्या कर ली।

PunjabKesari

इसे लेकर मीडिया में खूब प्रचार किया गया। हमने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया, लेकिन इसके बारे में कोई शोर नहीं मचाया। मैं पहली बार यह बता रहा हूं।"तुर्की के अधिकारियों ने कहा कि हमने बगदादी की बहन व दूसरे संबंधियों को भी उत्तरी सीरिया से गिरफ्तार किया था।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News