बाल पोर्नोग्राफिक सामग्री ऑनलाइन सांझा करने पर इंजीनियर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 01:38 AM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान संघीय जांच एजैंसी (एफ.आई.ए.) ने 4 अन्य देशों के साथ कथित तौर पर बाल पोर्नोग्राफिक सामग्री ऑनलाइन सांझा करने के लिए एक इलैक्ट्रिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। एफ.आई.ए. ने राष्ट्रीय बाल शोषण केंद्र, ओटावा, कनाडा में इंटरपोल की शिकायत पर यह कार्रवाई शुरू की है।

उसने अमरीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में लोगों के साथ बाल पोर्नोग्राफी विषयवस्तु ऑनलाइन सांझा करने में एक पाकिस्तानी की संलिप्तता बारे सरकार को लिखा था। एफ.आई.ए. लाहौर साइबर क्राइम के प्रमुख खालिद अनीस ने कहा, ‘सूचना के आधार पर एफ.आई.ए. की साइबर अपराध टीम ने कल लाहौर से 200 किलोमीटर दूर झंग शहर में तैमूर मकसूद के आवास पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News