मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मुर्सी की कोर्ट में सुनवाई दौरान मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 10:18 AM (IST)

 

काहिरा: मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की अदालत में सुनवाई के दौरान मौत हो गई। देश के सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार 67 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति जासूसी के आरोप में अदालत की सुनवाई में हिस्सा ले रहे थे कि अचानक से बेहोश होकर गिर पड़े । इसी दौरान उनका निधन हो गया।

मोहम्‍मद मुर्सी को 2012 में देश का राष्ट्रपति चुना गया था। यह चुनाव मिस्र के लंबे समय तक राष्ट्रपति रहे हुस्नी मुबारक को पद से हटाने के बाद हुए थे। मुर्सी का ताल्लुक देश के सबसे बड़े इस्लामी समूह मुस्लिम ब्रदरहुड से था जिसे अब गैर कानूनी घोषित कर दिया गया है। फौज ने बड़े स्तर पर हुए विरोध-प्रदर्शनों के बाद 2013 में मुर्सी का तख्तापलट कर दिया था और ब्रदरहुड को कुचल दिया था। सेना ने मुर्सी समेत समूह के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News