भूकंप के जोरदार झटकों से कांप उठी धरती, लोग घरों से बाहर भागे... जानें तीव्रता
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 09:53 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: जापान के होन्शू द्वीप के पूर्वी तट पर शनिवार को अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जापान के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई।
सूत्रों के अनुसार झटकों से स्थानीय निवासियों में सड़क पर बाहर निकलने और सतर्क रहने की स्थिति पैदा हो गई। अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। वहीं, भूकंप के झटकों से डरे-सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। खबर अपडेट की जा रही है...