भूकंप के जोरदार झटकों से हिली धरती, कई घरों का नुकसान... लोगों में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 09:47 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान में सोमवार को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.7 दर्ज की गई। झटके लगते ही कई इलाकों में अफरातफरी मच गई और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई घरों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन हालात पर नज़र बनाए हुए है और राहत टीमों को सतर्क कर दिया गया है। खबर अपडेट की जा रही है...
