भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता...दहशत में लोग
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 06:18 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः थैंक्सगिविंग डे (गुरुवार) की सुबह अलास्का के साउथसेंट्रल इलाके में 6.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। यह जानकारी अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने दी। रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र सूसीटना (Susitna) के पश्चिम में 9 मील और एंकरेज (Anchorage) से लगभग 30 मील की दूरी पर था। भूकंप की तीव्रता अधिक होने के बावजूद शुरुआती रिपोर्टों में कहीं बड़े नुकसान या किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।
एंकरेज में सबसे ज्यादा कंपन महसूस किया गया
6.0 तीव्रता का यह झटका पूरे साउथसेंट्रल अलास्का में व्यापक रूप से महसूस किया गया। एंकरेज, जो लगभग 3 लाख की आबादी वाला अलास्का का सबसे बड़ा शहर है, भूकंप के केंद्र के सबसे पास स्थित बड़े शहरों में से एक है। एंकरेज और आसपास के इलाकों में लोगों ने तेज और लंबे कंपन महसूस किए, जिससे कई घरों में सामान हिल गया और लोग बाहर निकल आए।
ऐतिहासिक तुलना: 2021 और 2018 के बाद सबसे बड़ा झटका
अलास्का न्यूज़ सोर्स के अनुसार यह भूकंप 2021 के बाद साउथसेंट्रल क्षेत्र में आया सबसे बड़ा भूकंप है। 2021 में चिकलून (Chickaloon) के उत्तर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले नवंबर 2018 में पॉइंट मैकेंज़ी में 7.1 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप दर्ज किया गया था।
सुनामी का खतरा नहीं
भूकंप के बाद नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने बताया इस भूकंप से किसी भी तरह की सुनामी का खतरा नहीं है।
अलास्का: भूकंप का हॉटस्पॉट
अलास्का अमेरिका का सबसे अधिक भूकंप-प्रवण क्षेत्र है। यहां हर साल हज़ारों हल्के और दर्जनों बड़े भूकंप दर्ज किए जाते हैं, क्योंकि यह क्षेत्र सक्रिय टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है।
