सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिली भारत के पड़ोसी देश की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 06:42 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः शुक्रवार तड़के पाकिस्तान में लोगों ने अचानक तेज झटका महसूस किया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक देश में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप 135 किलोमीटर की गहराई में आया था, जिसकी वजह से इसका असर कई इलाकों में महसूस किया गया।
EQ of M: 5.2, On: 21/11/2025 03:09:12 IST, Lat: 36.12 N, Long: 71.51 E, Depth: 135 Km, Location: Pakistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 20, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/teLa9W1bfs
अभी तक नुकसान या हताहतों की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्थानीय जिलों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
गहरे और उथले भूकंप में फर्क क्या होता है?
सिस्मोलॉजिस्ट बताते हैं कि उथले (shallow) भूकंप ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं क्योंकि उनके झटके जमीन पर तेज़ी से पहुंचते हैं, कंपन अधिक शक्तिशाली होते हैं और इमारतों में टूट-फूट और लोगों के घायल होने का खतरा ज्यादा होता है। इस बार भूकंप 135 किमी की गहराई पर था, इसलिए झटकों की तीव्रता सीमित रही, लेकिन फिर भी कई स्थानों पर लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए।
