भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती, डरे सहमे लोग घरों से बाहर भागे

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत का माहौल गहरा गया है। बांग्लादेश मौसम विभाग के भूकंप ऑब्जर्वेशन और रिसर्च सेंटर ने शनिवार सुबह 10:36 बजे ढाका के अशुलिया के बायपाइल क्षेत्र में 3.3 मैग्नीट्यूड का झटका रिकॉर्ड किया। केंद्र के अधिकारी निज़ामउद्दीन अहमद ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक छोटा भूकंप था और इसका केंद्र बायपाइल ही रहा।

लेकिन चिंता की बड़ी वजह शुक्रवार को आया 5.7 मैग्नीट्यूड का शक्तिशाली भूकंप है, जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सौ से अधिक घायल हुए हैं। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने जान गंवाने वालों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है।

ढाका के अरमानीटोला स्थित कोसाइतुली इलाके में 8 मंजिला इमारत की साइड वॉल और कंगनी से ईंटें व टाइलें गिरने लगीं। नीचे मौजूद बीफ स्टॉल पर खरीदारी कर रहे लोग और पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

इसके अलावा, मुगदा मदीनाबाग में निर्माणाधीन इमारत में सुरक्षा गार्ड मकसूद (50) की रेलिंग गिरने से मौत हो गई। लगातार आ रहे झटकों ने राजधानी ढाका समेत कई इलाकों में असुरक्षा और तनाव बढ़ा दिया है, जबकि विशेषज्ञ आफ्टरशॉक के प्रति सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News