7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से कांपी धरती, सुनामी की चेतावनी जारी
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 07:34 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अर्जेंटीना के ड्रेक पैसेज में 7.4 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया। यह इलाका उशुआइया से 136 मील दक्षिण में स्थित है। भूकंप की गहराई करीब 6.2 मील थी।
भूकंप के तुरंत बाद, चिली की सरकार ने अपने दक्षिणी तटीय इलाकों, खासतौर पर मैगलन क्षेत्र, के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। आपदा प्रबंधन विभाग ने वहां रहने वाले लोगों से इलाका खाली करने और ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने की अपील की है।
इस चेतावनी का दायरा भूकंप के केंद्र से 186 मील तक फैला हुआ है, और इसमें दक्षिणी अर्जेंटीना और चिली के तटीय क्षेत्र शामिल हैं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन प्रशासन अलर्ट पर है और लगातार निगरानी कर रहा है।