California में 3.9 तीव्रता का भूकंप, Los Angeles समेत कई शहरों में महसूस किये गए झटके

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 10:25 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। रविवार रात को कैलिफोर्निया के मालिबू के पास 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप के झटके लॉस एंजिल्स, थाउज़ेंड ओक्स, सिमी वैली, वेंचुरा, अगौरा हिल्स और वेस्टलेक विलेज में भी महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप का केंद्र मालिबू से 10 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। यह रात 11:17 बजे आया और इसकी गहराई 14 किलोमीटर थी।

लोगों ने महसूस किए हल्के झटके

भूकंप की निगरानी करने वाली वेबसाइट Volcano Discovery को झटकों की कई रिपोर्टें मिलीं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने हल्की कंपन और कुछ सेकंड तक झटके महसूस किए।

➤ एक व्यक्ति ने बताया: "मैं अपनी कुर्सी पर बैठकर पढ़ रहा था तभी हल्का सा झटका महसूस हुआ। बहुत हल्का कंपन था लेकिन महसूस हुआ।”
➤ कैमारिलो के एक निवासी ने कहा: "मुझे लगा कि भूकंप लंबा चलेगा लेकिन यह कुछ ही सेकंड में खत्म हो गया। हालांकि यह डरावना था। मैं 1989 के लोमा प्रीटा भूकंप के दौरान वहां था और वह बहुत भयानक था।"

 

PunjabKesari

 

लोगों ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

कैलिफोर्निया के कई निवासियों ने X (पहले ट्विटर) पर भूकंप के बारे में लिखा।

➤ एक व्यक्ति ने ट्वीट किया: "अजीब! अच्छा हुआ कि यह बस कुछ सेकंड के लिए था।”
➤ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा: "एलए में फिर से भूकंप! हम बहुत कुछ सह चुके हैं प्रकृति माता! कृपया हमें थोड़ा आराम दें।”
➤ एक तीसरे व्यक्ति ने कहा: "एलए में पिछले तीन हफ्तों से हर रविवार को भूकंप आ रहा है... मैं चिंतित हूं।”

भूकंप से कोई नुकसान नहीं

फिलहाल इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान या जनहानि की कोई खबर नहीं है। हालांकि लगातार आ रहे भूकंपों से लोग चिंतित हैं और इस पर नज़र रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News