मैक्सिको में 6.1 तीव्रता का भूकंप

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 01:16 PM (IST)

मैक्सिकोः पश्चिमी मैक्सिको में भूकंप के झटके महसूस किए गए । रियक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।  भूकंप देश के प्रशांत तट पर शुक्रवार को आया। अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसारजेलिस्को स्टेट में सिहुआटलन से 88 किलोमीटर दूर पश्चिमी-दक्षिण तट पर ये भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अमरीकी जियोलॉजिल सर्वे ने भूकंप की गहराई धरती से करीब 10 किलोमीटर अंदर तक बताई गई। बता दें कि मैक्सिको में पिछले कुछ महीनों से लगातार भूकंप के छोटे-बड़े झटके महसूस किए गए हैं। इनमें सितंबर महीने में दो झटके महसूस किए गए थे जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई इमारतें ध्वस्त हो गई थी।

फरवरी माह में भी मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी को भूकंप ने शुक्रवार को हिलाकर रख दिया था। मेक्सिको सिटी और उसके आसपास के इलाकों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अमरीका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप की 7.2 तीव्रता थी। भूकंप का केंद्र दक्षिण राज्य ओक्साका में प्रशांत तट के करीब जमीन में 43 किलोमीटर अंदर बताया गया था।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News