पूर्वी ईरान में भूकंप के तेज झटके, 6.0 मापी गई तीव्रता

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 12:26 PM (IST)

तेहरान: पूर्वी ईरान में एक के बाद एक लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि केरमान शहर के पास पहले 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इसके करीब 10 मिनट बाद इसी इलाके में 5.0 तीव्रता का भूकंप बाद का झटका महसूस किया गया। यूएसजीएस के अनुमान के मुताबिक भूकंप के इन झटकों से व्यापक स्तर पर किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की आशंका कम है। 

महज दो सप्ताह पहले ही पड़ोसी इराक से सटे क्षेत्र में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके चलते पश्चिमी केरमनशाह प्रांत में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। वर्ष 1990 में उत्तरी ईरान में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे 40,000 लोगों की मौत हो गयी थी, 3,00,000 लोग घायल हो गये थे और लाखों लोग बेघर हो गये थे। भूकंप के कारण कई शहर और करीब 2,000 गांव तबाह हो गए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News