चीन में भूकंप के झटके

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 02:55 PM (IST)

बीजिंग: चीन के दक्षिण पश्चिम रोंगचांग जिला में आज 4.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके चलते अधिकारियों ने चेंगदू-चोंगछिंग रेल लाइन पर कई तेज रफ्तार ट्रेनों का परिचालन रोक दिया।  सरकारी समाचार एजैंसी ‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर आया।  

दक्षिण पश्चिम चोंगछिंग नगरपालिका के रोंगचांग जिला में 4.8 तीव्रता के हल्के भूकंप के बाद चेंगदू-चोंगछिंग हाई-स्पीड रेल लाइन पर कई ट्रेनें या तो देरी से चलीं अथवा उनका परिचालन रोक दिया गया।  बहरहाल, भूकंप के कारण कोई हताहत हुआ है या नहीं, इसकी सूचना नहीं है।  जिला अधिकारियों ने कहा कि शहर में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया और कुछ आवासीय इमारतों में लगे कांच के शीशे टूट गए।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News