नीदरलैंड में 3.4 तीव्रता का भूकंप

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 04:49 PM (IST)

हेगः नीदरलैंड के उत्तरी प्रांत ग्रोनीनजेन में 3.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस भूकंप के लिए गैस के भंडारों में दशकों से निकाली जा रही गैस को जिम्मेदार ठहाराया जा रहा है। देश के मौसम विभाग ने बताया कि यह भूकंप बुधवार की सुबह वेस्टरविज्टवर्ड के निकट एक गांव में आया।

यह देश में अब तक आए शक्तिशाली भूकंपों में से एक है। भूकंप की वजह से तत्काल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। ग्रोनीनजेन गैस भंडार दुनिया के सबसे विशाल गैस भंडारों में से एक है लेकिन गैस के दोहन से आए भूकंप से हजारों घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News