सैनिकों से बोले फिलीपींस के राष्ट्रपति, आप कर सकते हैं 3 महिलाओं से रेप

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 09:41 AM (IST)

मनीला: फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटार्टे फिर से विवादों में आ गए हैं। दरअसल, दक्षिणी फिलीपींस में मार्शल लॉ लगाने के तीन दिन बाद डुटार्टे सैनिकों का मनोबल बढ़ाने गए थे। उन्होंने सैनिकों को आतंकियों को कुचलने का आदेश दिया। दक्षिणी फिलीपींस में सैन्य शिविर में सैनिकों को संबोधित करते हुए डुटार्टो ने कहा कि सैनिको को तीन महिलाओं से बलात्कार करने की इजाजत है।

डुटार्टे ने सैनिकों से कहा कि वे किसी भी घर की तलाशी ले सकते हैं और किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं। उनको पूरी छूट है। फिलीपींस के राष्ट्रपति ने सैनिकों से मजाक करते हुए कहा, 'अगर मार्शल लॉ के दौरान आप (सैनिक) तीन रेप कर देते हैं, मैं आपके लिए जेल चला जाऊंगा।' बलात्कार को लेकर मजाक करने पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।मानवाधिकार संगठनों ने डुटार्टे की टिप्पणी को बेहद घिनौनी करार दिया है। यह दूसरी बार है, जब डुटार्टे ने बलात्कार को लेकर ऐसी निंदनीय टिप्पणी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News