नशे में टल्ली शख्स ने की खौफनाक हरकत, 8 इंच चम्मच के साथ किया कारनामा

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 01:11 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः चीन में एक शख्स के गले में पिछले एक साल से आठ इंच लंबी  फंसी थी। इस बात को वह खुद जानता था, लेकिन कभी कोई दिक्कत नहीं होने की वजह से उसने डॉक्टर से संपर्क नहीं किया वहीं, जब उसे परेशानी हुई तो वह डॉक्टर के पास पहुुंचा। डॉक्टर ने करीब दो घंटे आॅपरेशन कर उसके गले से चम्मच को बाहर निकला।
PunjabKesari
मामला चीन के बीजिंग का है। 26 साल के झांग ने एक साल पहले नशे में अपने दोस्तों से शर्त के चक्कर में चम्मच निगल ली थी। झिजियांग स्थित जनरल अस्पताल के डॉक्टर यू झुवु ने बताया कि चम्मच गले में अटक गई थी। झांग ने इस लिए डॉक्टर से सम्पर्क नहीं किया क्योकि वह ये देखना चाहता था कि वह खा-पी सकता है या नहीं। किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होने पर उसने डॉक्टर से सलाह भी नहीं ली, लेकिन कुछ समय पहले उसे सीने में तकलीफ हुई तो वह अस्पताल में भर्ती हुआ।
PunjabKesari
जांच में पता चला कि उसे सीने और गले में इंफेक्शन हो गया है। इसके बाद उसका एक्स-रे किया गया। एंडोस्कोपी कर 20 सेमी लंबी (8 इंच) चम्मच निकाली। इसमें करीब 2 घंटे का समय लगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News