डोनाल्ड ट्रंप की चीन को चेतावनी, कहा- जवाबी शुल्क हटाओ, नहीं तो लगेगा 50% टैरिफ
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 09:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाए गए जवाबी टैक्स (शुल्क) नहीं हटाए, तो वे चीन से आने वाले सामान पर 50% तक का नया टैरिफ (आयात कर) लगा सकते हैं।
ट्रंप का कहना है कि चीन अमेरिका के साथ व्यापार में गलत व्यवहार कर रहा है और अगर यह बंद नहीं हुआ, तो वे दोबारा राष्ट्रपति बनने पर सख्त कदम उठाएंगे। उनका ये बयान चीन और अमेरिका के बीच फिर से व्यापारिक तनाव बढ़ा सकता है।