अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप की रैली में हंगामा, संदिग्ध व्यक्ति के घुसने से मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2016 - 10:54 AM (IST)

फायेत्तेविले: अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की निवेदा में टल रही एक चुनावी सभा के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के प्रवेश करने से अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बलों ने भाषण दे रहे ट्रंप को तुरंत वहां से हटा दिया। संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में खबर थी कि उस शख्स के पास हथियार मौजूद है लेकिन तलाशी के दौरान उसके पास कुछ नहीं मिला।

अमेरिका में दो दिनों के बाद चुनाव होने हैं इसे लेकर तैयारी जोरों पर हैं और दोनों ही उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। दूसरी तरफ अमेरिका में हमले की अलकायदा की साजिश की रिपोर्टों के बीच व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका आठ नवंबर को होने वाले आम चुनाव में अलकायदा के खतरे की आशंका को लेकर सचेत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News