मर्केल के बयान पर ट्रंप का पलटवार!

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 12:54 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के व्यापार साझीदार के रूप में अमरीका पर भरोसा न करने के बयान पर पलटवार करते हुए जर्मनी की व्यापार और व्यय नीति को 'बेहद खराब' करार दिया। 


ट्रंप ने कहा कि जर्मनी के साथ व्यापार करते हुए अमरीका को काफी नुकसान हुआ और आगाह करते हुए कहा कि इसे बदला जाएगा। बता दें कि मर्केल ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि ट्रंप के कार्यकाल में जर्मनी, अमरीका पर भरोसा नहीं कर सकता। ट्रंप ने मंगलवार को अपने एक ट्वीट के जरिए जर्मनी पर हमला किया, 'जर्मनी के साथ व्यापार से हमें काफी घाटा हुआ है, उन्हें नाटो और सेना पर जितना खर्च करना चाहिए, उससे बेहद कम करते हैं। यह अमरीका के लिए बहुत बुरा है। यह बदलेगा।'


उल्लेखनीय है कि रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मर्केल ने अमरीका, ब्रिटेन और रूस के साथ दोस्ताना संबंध पर जोर दिया था, लेकिन साथ ही कहा था कि यूरोपीय देशों को अपनी किस्मत खुद बनानी होगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News