रूसी नेता के बयान पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने के दिए आदेश

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 11:17 PM (IST)

इंटरनेशल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया कि उन्होंने रूस के नजदीक दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने का आदेश दिया है। यह फैसला उन्होंने रूस के पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव के "भड़काऊ और गैर-जिम्मेदाराना बयानों" के जवाब में लिया है।

ट्रंप का बयान:

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा: "मैंने दो परमाणु पनडुब्बियों को उपयुक्त क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है, ताकि अगर ये मूर्खतापूर्ण और उकसावे भरे बयान सिर्फ बातें न हों, तो हम तैयार रहें।" उन्होंने आगे कहा, "शब्द बहुत मायने रखते हैं और कई बार अनचाहे नतीजों की वजह बन सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस बार ऐसा नहीं होगा।"

कहां से शुरू हुआ विवाद?

यह तनातनी तब शुरू हुई जब ट्रंप ने रूस पर लगाई गई 100% टैरिफ (आयात शुल्क) की समय-सीमा को कम कर दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मेदवेदेव ने कहा, "यह एक धमकी है और युद्ध की ओर उठाया गया कदम है।"

इसके जवाब में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भारत और रूस की साझेदारी की आलोचना करते हुए दोनों देशों को "मरी हुई अर्थव्यवस्थाएं" (Dead Economies) कहा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मेदवेदेव ने कहा: "Dead Hand भी वार कर सकता है।"

क्या है ‘Dead Hand’?

'Dead Hand' रूस की एक पुरानी परमाणु प्रणाली है जो शीत युद्ध (Cold War) के समय बनाई गई थी। इसका मकसद यह था कि अगर रूस की पूरी लीडरशिप किसी हमले में खत्म हो जाए, तब भी यह सिस्टम अपने आप जवाबी परमाणु हमला कर सके।

मेदवेदेव का जवाब:

मेदवेदेव ने 31 जुलाई को अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा: "अगर मेरे कुछ शब्द अमेरिका के राष्ट्रपति को इतना परेशान कर सकते हैं, तो इसका मतलब है कि रूस सही दिशा में जा रहा है। हम अपने रास्ते पर चलते रहेंगे।" उन्होंने ट्रंप के 'Walking Dead' जैसे फिल्मों के शौक पर भी तंज कसते हुए कहा, "ट्रंप को याद रखना चाहिए कि 'Dead Hand' कितना खतरनाक हो सकता है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News