अंदर की बात बाहरः गर्लफ्रेंड विवाद में फंसे FBI चीफ काश पटेल, ट्रंप की नाराजगी से खतरे में नौकरी !
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:02 PM (IST)
Washington: अमेरिका की मुख्य जांच एजेंसी FBI के निदेशक काश पटेल अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर बड़े विवाद में घिर गए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने नियमों को तोड़ते हुए गायिका एलेक्सिस विल्किंस को सुरक्षा दिलाने के लिए FBI के संसाधनों और फेडरल एजेंट्स का निजी इस्तेमाल किया। जैसे ही यह खबर न्यूयॉर्क टाइम्स में पब्लिश हुई, मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया।‘MS NOW’ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काश पटेल को हटाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक गर्लफ्रेंड को सुरक्षा देने के लिए FBI संसाधनों का दुरुपयोग, सरकारी जेट का निजी इस्तेमाल,ट्रंप समर्थकों से चल रही आपसी तनातनी आदि विवादों ने पटेल की स्थिति "कमज़ोर" कर दी है। सूत्रों का दावा है कि ट्रंप उनके विकल्प तलाश रहे हैं और इस सूची में एंड्रू बेली सबसे आगे माने जा रहे हैं। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने कहा कि काश पटेल FBI की साख बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन के पास मजबूत टीम है और काश पटेल को हटाने का कोई सवाल नहीं। इसके बाद प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने भी सोशल मीडिया पर रिपोर्ट को “पूरी तरह झूठ” बताया। ट्रंप ने भी थैंक्सगिविंग कार्यक्रम में काश पटेल के साथ हंसते हुए तस्वीरें खिंचवाकर समर्थन दिखाया।
