चीन की नाराजगी दूर करने के लिए ट्रंप ने शी को किया फोन

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2017 - 11:32 AM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉलड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कल देर रात टेलीफोन पर काफी लंबी बातचीत की और एक चीन नीति को सम्मान देने पर सहमति व्यक्त की। 


ट्रंप ने पहली बार शी को किया फोन
ताईवान के प्रति अमरीकी प्रगाढ़ता को लेकर चीन काफी खफा रहा है।ट्रंप के अमरीका में सत्ता में आने के बाद शी से यह उनकी पहली बात है।यह बातचीत इसलिए अहम है, क्योंकि पिछले दिनों ट्रंप ने ताइवान की नेता से बात की थी,जिसे चीन अपना हिस्सा मानता रहा है और इसके लिए चीन व अमरीका के ढाई दशक पहले एक समझौता हुआ है,जिसे वन चाइना पॉलिसी के नाम से जाना जाता है।


चीन की नाराजगी दूूर करने के लिए ट्रंप ने किया फोन
व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता ने आज बताया कि दोनों नेताओं ने काफी देर तक बातचीत की और विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।ट्रंप ने यह वार्ता जापानी प्रधानमंत्री शिंजे अबे की मेजबानी करने से ठीक पहले की है।दरअसल जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे फिलहाल अमरीकी यात्रा पर है।चीन की नाराजगी दूूर करने के लिए ट्रंप ने जिनपिंग से बातचीत की है।चीन का कहना है कि स्वशासित ताइवान उसका संप्रभु क्षेत्र है।चीन इसी मामले में एक चीन नीति पर जोर देता रहा है।


ट्रंप ने मानी जिनपिंग की बात
प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप ने जिनपिंग के वन चाइना पॉलिसी के आग्रह को स्वीकार कर लिया है और दोनों देशों के प्रतिनिधि आपसी हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत करेंगेें।इस बातचीत को सामान्य शिष्टाचार करार दिया गया है।उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे को अपने यहां आने का न्यौता भी दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News