व्हाइट हाऊस से बाहर होंगे ट्रंप के सलाहकार

punjabkesari.in Monday, May 01, 2017 - 01:07 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के एक सलाहकार जल्द ही व्हाइट हाऊस से बाहर होंगे। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि ‘फॉक्स न्यूज’ के पूर्व आतंकवाद प्रतिरोधी विश्लेषक सेबेस्टियन गोरका, जिन्होंने प्रशासन में आतंकवाद प्रतिरोधी सलाहकार के तौर पर पद ग्रहण किया था, वह आने वाले दिनों में व्हाइट हाऊस छोड़ेंगे।

अधिकारी ने बताया कि गोरका को शुरूआत में ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन द्वारा नेशनल सिक्योरिटी काऊंसिल के समानांतर चलाने के लिए गठित सलाहकार पैनल के ‘सामरिक पहल समूह’ में एक महत्वूपर्ण भूमिका निभाने के लिए नियुक्त किया गया था। प्रशासन के शुरूआती महीनों में ही यह समूह असफल हो गया। रोनॉल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर पिछले साल हथियार के साथ पकड़े जाने के बाद गोरका पर मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद उन्हें नेशनल क्यिोरिटी काऊंसिल से क्लीनचिट नहीं मिली।अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर निजी कर्मियों से जुड़े मामले पर बातचीत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News