ट्रंप के विरोध में अमेरिका में प्रदर्शन जारी, सड़कों पर उतरे लोग

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 10:29 AM (IST)

न्यूयार्क/लॉस एंजिलिस: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में पूरे देशभर में प्रदर्शनों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। न्यूयार्क, लॉस एंजिलिस और शिकागो में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी रैली में हिस्सा लिए। रैली के आयोजकों का कहना है कि मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव में रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी ट्रंप की चौंकाने वाली जीत के बाद इस तरह के प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को अरोप है कि इनकी जीत से नागरिकों और मानवाधिकार को खतरा है। न्यूयार्क सिटी के पांचवें एवेन्यू में शांतिपूर्ण प्रदर्शन में सभी प्रदर्शनकारी ‘ट्रंप मेरे राष्ट्रपति नहीं हैं’ का नारा लगा रहे थे।

एक 62 वर्षीय सेवानिवृत बैंककर्मी मैरी फ्लोरिन मैकब्रिज ने कहा कि हम भयभीत हैं कि देश ने एक अयोग्य, महिला विरोधी, नस्लवादी राष्ट्रपति को चुना है जो पूरी तरह घृणित है। अमेरिका में फासीवाद नहीं चलेगा। शिकागो और लॉस एंजिलिस में भी प्रदर्शनकारियों ने मैकआर्थर पार्क में इकट्ठे होकर नवनियुक्त राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी अमेरिकी, मैक्सिकन और इंद्रधनुषी झंडे लहरा रहे थे। समलैंगिक अधिकार से जुड़े लोग भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे। सोशल मीडिया फेसबुक पर करीब एक लाख लोग इन तीनों शहरों में प्रदर्शन में शामिल होने की संकेत दे रहे थे। आयोजकों का कहना था कि ङ्क्षहसा और उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News