खाने की शिकायत करना ग्राहक को पड़ा भारी, हुआ ये हाल(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2017 - 06:47 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन के एक रेस्तरां में काम करने वाले बांग्लादेशी मूल के एक मुख्य रसोइया ने खाने के बारे में शिकायत करने वाले एक ग्राहक के आखों में मिर्च पाउडर झोंक दी।मारपीट के आरोप में इस रसोइए को गिरफ्तार कर लिया गया है।यह घटना दक्षिणी वेल्स के रोनैडा घाटी इलाके की ‘प्रिंस ऑफ बंगाल’ रेस्तरां की है जहां मुख्य रूप से सोरबा वाले पकवान परोसे जाते हैं।

रेस्तरां के मुख्य रसोइया कमरूल इस्लाम ने ‘वेल्स ऑनलाइन’ से कहा,‘‘यह आत्म-रक्षा में करना पड़ा और इसीलिए मैंने यह किया।यह सब हमारे सीसीटीवी में कैद है।मैं खुश हूं कि पुलिस ने यह सब देखा है।मैं खुद का बचाव कर रहा था।’’इस्लाम को उनके रेस्तरां से गिरफ्तार किया गया और बाद में उनको जमानत मिली।यह घटना बीते 21 जनवरी की है।दक्षिणी वेल्स पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा,‘‘एक व्यक्ति को मारपीट के संदेह में गिरफ्तार किया गया है और 31 जनवरी तक उसको जमानत मिल गई है।’’

ग्राहक डेविड इवांस को अस्पताल में भर्ती कराया गया।वह अपनी पत्नी मिशेल के साथ रात का भोजन करने गया था।वेटर ने इवांस और मिशेल से पूछा कि क्या वे खाने का लुत्फ उठा रहे हैं तो उन्होंने खाने की शिकायत की।इसके बाद वेटर ने इस बारे में इस्लाम को बताया।इस्लाम के वहां पहुंचने के बाद मामला बढ़ गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News